रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के Jio विश्वविद्यालय ने 2021 में अपने शैक्षणिक सत्र से पहले सात सदस्यीय वैश्विक सलाहकार परिषद का गठन किया है. विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रमों की एक सूची का भी खुलासा किया है.
यूनिवर्सिटी की पावर-पैक एडवाइजरी काउंसिल में जीन लू चामू, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) एमेरिटस के अध्यक्ष रिक लेविन, येल विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सुब्रा सुरेश, सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष माइकल केलर और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वाइस प्रोवोस्ट सलाहकार होंगे. द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, नदमी ए अल-नस्र, सऊदी अरब के भविष्य निवास परियोजना के सीईओ और नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के फ्रैंक जे मुल्हर्न और विनायक पी द्रविड़ भी सलाहकारों में शामिल होंगे.
इसके अलावा रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी पिरामल भी काउंसिल के सदस्य होंगे. टाटा ट्रस्ट्स के पूर्व प्रबंध न्यासी, आर वेंकटरमनन समूह की सामाजिक पहल का नेतृत्व करेंगे और बिमल पटेल, अहमदाबाद में सीईपीटी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष और एचसीपी डिज़ाइन के निदेशक को नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा का पुनर्विकास करने के लिए चुना गया है.
अन्य लोग जो परिषद का हिस्सा होंगे, उनके नाम विक्रम एस मेहता, ब्रुकिंग्स इंडिया के अध्यक्ष, आरए माशेलकर, कुलपति दीपक सी जैन, प्रदीप खोसला, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के चांसलर और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में पूर्व सचिव विनय शील ओबेरॉय हैं.
40 हजार वर्ग फुट का होगा Jio विश्वविद्यालय कैंपस
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार 16 नवंबर को रिलायंस समूह ने समीक्षा बैठक में सभी चयनित संस्थानों की एम्पावर्ड एक्स्पर्ट कमेटी को सूचित किया है कि Jio विश्वविद्यालय नवी मुंबई में 40,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा.
Jio विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम
Jio University ने अपने पहले शैक्षणिक वर्ष में अंडरग्रेजुएट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और डिजिटल मीडिया और इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्यूनिकेशन में प्रोग्राम शुरू करने का प्रस्ताव दिया है.
ऐसा कहा जाता है कि Northwestern University के Mulhern मार्केटिंग कम्युनिकेशन कोर्स की शुरुआत करेंगे और Jio के मुख्य डेटा वैज्ञानिक AI- संबंधित पाठ्यक्रमों का संचालन करेंगे. वहीं स्टैनफोर्ड के केलर जियो डिजिटल लाइब्रेरी प्रोजेक्ट देखेंगे.
Jio University, जिसे मेडिसिन, लिबरल आर्ट और स्पोर्ट्स के लिए 2018 में NDA सरकार की ओर से इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस का टैग दिया गया था. रिलायंस फाउंडेशन की Jio यूनिवर्सिटी छह कॉलेजों में से एक थी जिसे इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस के रूप में चुना गया था.
ये स्टेटस कंपलीट ऑटोनॉमी और वैश्विक रैंकिंग में एक स्थान बनाने के लिए उन्हें सुविधा प्रदान करेगी. जियो इंस्टीट्यूट के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (BITS-Pilani) और मणिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन पहले से स्थापित हैं.