scorecardresearch
 

JNU एडमिशन: आवेदन करने वालों की संख्या घटी

इस साल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या घट गई है. 

Advertisement
X

पिछले पांच वर्षों में पहली बार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या घटी है. एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सोशल साइंस और जनरल साइंस में आवेदन करने वाली की संख्या में 4.5 फीसदी फीसदी की गिरावट हुई है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी को इस साल जनरल साइंस और सोशल साइंस के लिए 76,091 आवेदन मिले. पिछले साल इसमें 79.714 आवेदन मिले थे. बायोटेक्नोलॉजी में जहां पिछले साल 8,023 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वहीं इस साल यह संख्या 6, 347 तक पहुंच गई है. जेएनयू के एडमिशन डिपार्टमेंट के डेटा के अनुसार इस साल पिछले साल के मुकाबले 3000 कम आवेदन मिले हैं.

आपको बता दें कि जेएनयू में आवेदन करने की प्रक्रिया बंद हो चुकी है. मई महीने में एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होगा. संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के ऊपर 9 फरवरी को कार्यक्रम करने के बाद जेएनयू कैंपस का विवाद राष्ट्रीय मुद्दा बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement