देश के दो प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी में 11 तारीख को चुनाव होने जा रहे हैं. दोनों मिलाकर करीब 50 से ज्यादा कैंडिडेट्स इस बार मैदान में हैं.
चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां कैंपस में पूरी हो चुकी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में जहां सालों से कड़ा मुकाबल नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच चलता है. वहीं, पहली बार इस कैंपस में आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) मैदान में है. पिछले साल कैंपस में तीसरे नंबर पर कैंपस में रही ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) भी कड़ी टक्कर दे सकती है. आपको बता दें कि पिछले साल एबीवीपी ने चारों पदों प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी, ज्वॉइंट सेक्रेटरी और वाइस प्रेजिडेंट के पद पर चुनाव जीता था.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में वोटिंग का समय 8:30 बजे सुबह से लेकर 12:30 बजे दोपहर तक का तय किया गया है. वहीं, इवनिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स अपना वोट 3-7 बजे शाम तक डाल सकते हैं.
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आइसा, एबीवीपी, एनएसयूआई, एसएफआई, डीएसएफ, बापसा, एआईएसएफ मैदान में है. यहां सीवाईएसएस (CYSS) यहां चुनाव नहीं लड़ रही है. यूनिवर्सिटी में शनिवार से वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. रिजल्ट आने की संभावना रविवार को है. जेएनयू में स्टूडेंट्स के पास नोटा (NOTA) का विकल्प है. वहीं, डीयू के स्टूडेंट्स के पास यह विकल्प मौजूद नहीं है.