जेएनयू के स्टूडेंट्स, टीचर्स और शोधार्थी अब लाइब्रेरी से सर्च इंजन के जरिए और भी बेहतर जानकारी हासिल कर सकते हैं. दरअसल प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने अपनी सेंट्रल लाइब्रेरी में गूगल की तरह सर्च इंजन की शुरुआत की है जिसकी मदद से स्टूडेंट्स और शिक्षक पुस्तकों, न्यूजपेपर्स और शोध सामाग्री सहित सभी संसाधनों को एक क्लिक से पा सकते हैं.
इस सर्च इंजन का नाम एब्सको डिस्कवरी सर्विस है. जेएनयू के कुलपति एसके सोपोरी ने ईडीएस नाम की ये सेवा की शुरू की है. यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि इस सर्च इंजन से जेएनयू के टीचर्स, स्टूडेंट्स और रिसर्च करने वालों लोगों के समय की काफी बचत होगी. यही नहीं इसके साथ उन्हें क्वॉलिटी की सूचना भी मिलेगी.
संस्थान ने कहा, ‘भारत में कुछ चुनिंदा संस्थानों में ही एकल खिड़की सर्च की व्यवस्था है’ इस मौके पर जेएनयू के पुस्तकालय की नई वेबसाइट और कई कुछ दूसरी वेबसाइट को शुरू किया गया.
इनपुट भाषा से