scorecardresearch
 

#InternationalYogaDay: JNU छात्रों ने किया योग

JNU Campus में योग की शुरूआत हो चुकी है. 21 जून को देश भर में मनाए जाने वाले International Yoga Day को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
योग करते छात्र
योग करते छात्र

Advertisement

21 जून को मनाए जाने वाले International Yoga Day के मौके पर JNU Convention Centre में आज से मास योग, योग वर्कशॉप, और योग मैडिटेशन जैसी एक्टिविटीज की शुरुआत हो गई है.

योग कार्यक्रम में JNU में रहने वाले सभी छात्र-छात्राएं, फैकल्टी और दूसरे सदस्यो ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया. योग गुर डॉ. अजय शास्त्र ने योग से होने वाले चमत्कारिक महत्व को समझाते हुए योगा करवाया.

17 से 20 जून तक JNU Convention Centre में चलने वाले इस मास योग कार्यक्रम का मकसद सभी को योग का महत्व समझाना और ज्यादा से ज्यादा छात्रों और फैकल्टी को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना हैं. मास योग के पहले दिन फैकल्टी, स्टूडेंट्स और बच्चो ने भी पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया.

मास योग के इस कार्यक्रम में सुबह शाम योग के साथ साथ debate, eassy writing और दूसरी रोचक एक्टिविटीज का भी आयोजन किया जा रहा हैं ताकि इस पूरे कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की हिस्सेदारी बढ़े.

Advertisement

बच्चों और स्टूडेंट की मानना हैं योग करने से शारीरिक के साथ साथ मानसिक शांति भी मिलती हैं जो आजकल की लाइफ स्टाइल के लिए बेहद जरूरी हैं.

योग दिवस के मौके पर JNU कैंपस में आयोजित इस योग कार्यक्रम में पहले दिन उम्मीद से कम भीड़ नजर आई लेकिन योग को लेकर लोगों के चेहरे पर इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी.

 

Advertisement
Advertisement