उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईएस), जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्टूडेंट के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेएनयू स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की डीन, प्रो. अनुराधा शिनॉय ने किया. उनके साथ कुछ वरिष्ठ शिक्षक भी मौजूद थे.
स्टूडेंट्स ने उपराष्ट्रपति के साथ संस्थान में हायर स्टडीज और रिसर्च के मुद्दों के अलावा कई एजुकेशनल, सोशल और इकनॉमिक मुद्दों पर भी बातचीत की.
उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल को उनके अनुसंधान अध्ययन में आने वाली समस्याओं का उचित समाधान करने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और उनके आगामी पेशेवर करियर में उच्च सफलता की कामना की.