scorecardresearch
 

जेएनयू में सारे स्टूडेंट्स को मिलेगी अनलिमिटेड और मुफ्त Wi-Fi सुविधा...

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सभी 17 छात्रावासों में वाईफाई की हुई शुरुआत. स्टूडेंट्स को 24 घंटों मिलेगी मुफ्त और अनलिमिटेड वाईफाई की सुविधा...

Advertisement
X
JNU
JNU

Advertisement

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सभी 17 छात्रावासों में सोमवार से वाईफाई सुविधा शुरू कर दी गई है. जेएनयू में इससे पहले सिर्फ लाइब्रेरी और एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के आसपास ही 24 घण्टे मुप्त wi-fi सुविधा मिलती रही है. wi-fi सुविधा मिलने से स्टूडेंट्स के रिसर्च वर्क और स्किल वर्क में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की ओर से हर रजिस्टर्ड स्टूडेंट को एक साइबर id दी गई है. उस id को मोबाइल या लैपटॉप में लॉग इन करते ही इंटरनेट कनेक्टिविटी शुरू हो जायेगी. खास बात यह है कि छात्रों के लिए यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त और अनलिमिटेड है.

मुफ्त और अनलिमिटेड wi-fi सुविधा शुरू होने से छात्रों ने खुशी जताई है. जेएनयू के छात्र सौरव शर्मा का कहना है कि अब मुप्त wi-fi कनेक्टिविटी मिलने से स्टूडेंट्स को रिसर्च वर्क में काफी सुविधा मिलेगी. जेएनयू में अधिकांश स्टूडेंट रिसर्च वर्क के लिए ही दाखिला लेते हैं.

Advertisement
Advertisement