जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के स्टूडेंट्स की एक बड़ी मांग पूरी होने जा रही है. जेएनयू में अब हॉस्टल के साथ-साथ कैंपस के कई हिस्सों में फ्री सर्विस मिलेगी.
यहां के हॉस्टल और यूनिवर्सिटी के आवासों तक वाई-फाई पहुंचाया जाएगा. कुलपति एसके सोपोरी के मुताबिक जेएनयू को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की ओर से फंड मिला है और वाई फाई सेट करने के लिए फाइबर ऑप्टिस बिछाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
पूरे कैंपस में वाई फाई नेटवर्क लगाने का काम तीन फेज में हो सकता है. अगले तीन महीने में यह काम पूरा हो जाएगा. अभी यूनिवर्सिटी को फंड की पहली किश्त ही मिल पाई है. बाकी का फंड आगे रिलीज किया जाएगा.