जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NDIM) के साथ एक एमओयू साइन किया है. इसके तहत जेएयनू में सेंटर फॉर एक्सिलेंस इन डिजास्टर रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा.
मेंमोरेंडम पर एनआईडीएम के एग्जीक्यूटिव संतोष कुमार और जेएनयू के वाइस चांसलर एस के सुपोरी ने हस्ताक्षर किया. मेंमोरेंडम पर हस्ताक्षर होने के दौरान गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत होने से स्टूडेंट्स को एक उभरते हुए फील्ड में रिसर्च करने का मौका मिलेगा.
एमओयू के तहत एनआईडीएम जेएनयू को 4.14 करोड़ रुपया तीन साल के अंतराल पर देगा. जेएनयू में एमफील और पीएचडी कोर्स इस विषय में शुरू किए जाएंगे. इस एमओयू का मुख्य ऑब्जेक्टिव रिसर्च को बढ़ावा देना, डेवलपमेंट के फील्ड में मैनपावर पैदा करना है.