जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कुलपति एम. जगदीश कुमार कैंपस में 5 जनवरी की हिंसक घटना के बाद लगातार चर्चा में हैं. उन्होंने शनिवार को कैंपस के छात्रों के साथ बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा- "यह एक समस्या है कि कई अवैध छात्र हॉस्टल में रह रहे हैं, वे छात्र बाहरी व्यक्ति हो सकते हैं. वे शायद किसी भी हिंसा में भाग ले रहे हैं क्योंकि उनका विश्वविद्यालय से कोई लेना-देना नहीं है.
JNU VC M Jagadesh Kumar: This is a problem that many illegal students are staying in hostels, they could be outsiders, they maybe participating in any possible violence because they have nothing to do with the university. pic.twitter.com/v8gZOQVRXV
— ANI (@ANI) January 11, 2020
उन्होंने कहा- ऐसे कुछ छात्र हैं जिनकी वजह से कैंपस में आतंक की स्थिति पैदा हो गई है. उन छात्रों की वजह से स्थिति इतनी खराब और नियंत्रण से बाहर हो गई कि हमारे कई छात्रों को हॉस्टल छोड़ना पड़ा. वहीं इन सभी को देखते हुए पिछले कई दिनों से हमने कैंपस परिसर सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि किसी भी कीमत पर कैंपस में पढ़ रहे छात्रों को किसी प्रकार की चोट और हानि न पहुंचे.
JNU VC M Jagadesh Kumar: The terror created by some of the activist students went to such an extent that many of our students had to leave the hostels. From past several days, we have enhanced security in the campus to make sure that innocent students are not hurt. pic.twitter.com/yo0dpryV8Q
— ANI (@ANI) January 11, 2020
जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर वाइस चांसलर एम. जगदीश कुमार ने आजतक से खास बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि सर्वर रूम पर हमला सुनियोजित तरीके से किया गया. छात्रों ने केबल खींच दिया था और सिस्टम को रिस्टोर करने में हमें 3 दिन लगे थे.