scorecardresearch
 

एक कलाकार जिसके लुटेरेपन पर दुनिया मरती है...

क्या आपको पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन फिल्म में जैक स्पैरो का किरदार याद है? आज उसी कलाकार का जन्मदिन है...

Advertisement
X
Johnny Depp
Johnny Depp

Advertisement

जॉनी डेप को पूरी दुनिया एक ऐसे कलाकार के तौर पर जानती है जो स्क्रीन पर आते ही छा सा जाता है. लड़कियां जिसकी दीवानी हैं और लड़के जिसकी प्रसिद्धि से रश्क करते हैं. वे अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता और संगीतकार भी हैं. वे साल 1963 में 9 जून को ही जन्मे थे.

1. उन्हें 80 के दशक में आई टीवी सीरीज 21 जंप स्ट्रीट से घर-घर में शोहरत मिली.

2. गिनीज बुक के मुताबिक वे दुनिया के सबसे मंहगे एक्टर हैं और 2012 में उनकी कमाई $7.5 करोड़ थी.

3. डेप की फिल्मों ने दुनिया भर में $7.6 अरब की कमाई की है.

4. उन्हें स्वीने टॉड के लिए बेस्ट एक्टर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता और पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के लिए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया है.

Advertisement

5. लोग कहते हैं कि मैं अजीबोगरीब चीजें पसंद करता हूं, लेकिन मेरे लिए वो अजीब नहीं होतीं. मेरी कमजोरी है कि में मानव व्यवहार से आश्चर्यचकित हो जाता हूं.

Advertisement
Advertisement