scorecardresearch
 

जानिये, आख‍िर कौन था टारजन, जिसके नाम पर बनी कई फिल्में...

टार्ज़न बनने वाले वेसमूलर गज़ब के तैराक भी थे, जिन्होंने 100 मीटर 1 मिनट से कम में पार कर लिया था,जानिये टार्जन के बारे में...

Advertisement
X
वेसमूलर
वेसमूलर

Advertisement

कहते हैं कि स्पोर्ट्स आपको एक समय में बहुत कुछ देता है. फिटनेस, शोहरत, काम, पहचान और न जाने क्या-क्या. अमेरिकी स्विमर और अभिनेता जॉनी वेसमूलर कभी देश के लिए ओलंपिक मेडल बटोरा करते थे और बाद के दिनों में टार्जन के कालजयी किरदार के लिए सराहे गए.

टार्ज़न बनने वाले वेसमूलर गज़ब के तैराक भी थे.  साल 1922 में 9 जुलाई को जॉनी वेसमूलर ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता 1 मिनट से कम वक्त (58.6 सकेंड) में पूरी कर धमाका मचा दिया था. वे साल 1904 में 2 जून को ही जन्मे थे.

आओ सुनाएं तुम्‍हें मलाला की कहानी...

1. उन्होंने 12 फिल्मों में टार्जन का किरदार निभाया. इस किरदार को एडगर राइस ने गढ़ा था.

2. 1920 के दशक में सबसे तेज तैराकों में शुमार जॉनी ने तैराकी में 5 ओलंपिक गोल्ड और वाटर पोलो में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Advertisement

3. जॉनी ने 52 अमेरिकी चैम्पियनशिप जीतीं.

4. अपने पूरे करियर में उन्होंने एक भी रेस में हार का सामना नहीं किया.

बर्थडे स्पेशल: रांची का ये लड़का है भारतीय क्रिकेट का टर्निंग पॉइंट

5. 9 बरस की उम्र में पोलियो से पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने स्वीमिंग की शुरुआत की थी.

6. उनका मानना था कि अगर आप अपने शरीर का सही तरह से ख्याल रखेंगे, तो वो कई साल तक आपका ख्याल रखेगा.

 

Advertisement
Advertisement