जूलियस सीजर को दुनिया के इतिहास में ऐसे शख्स के तौर पर जाना जाता है जिसने रोम पर शासन किया. दुनिया के बड़े हिस्से पर शासन किया और पूरी दुनिया को एक नया कैलेंडर दिया. यह रोमन सम्राट 100 ईसा पूर्व में 13 जुलाई के रोज पैदा हुआ था.
1. उन्होंने अपना कैरियर पुजारी के तौर पर शुरू किया लेकिन बाद में रोम की सेना में शामिल होकर एशिया के अभियान पर निकल गए.
2. डाकुओं ने अगवा कर फिरौती में 20 चांदी के सिक्के मांगे लेकिन उन्होंने 50 सिक्के मांगने पर जोर दिया. रिहा करने के बाद उन्होंने अपनी सेना के साथ डाकुओं को पकड़ा और मौत के हवाले कर दिया.
3. उन्होंने जूलियन कैलेंडर की शुरुआत की जिसने हमें 12 महीने और 365 दिन दिए. इसे करीब 1600 साल इस्तेमाल किया गया.
4. ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, एशिया माइनर, दक्षिणी यूरोप और उत्तरी अफ्रीका जीत लिया था.
5. 15 मार्च 44 ईसा पूर्व को अपने ही सीनेटरों के 23 बार खंजर घोंपने की वजह से उनकी मौत हो गई.