scorecardresearch
 

स्‍कूल कैंटीन से जंकफूड की बढ़ेगी दूरी

स्‍कूलों की कैंटीन में जल्‍द ही जंकफूड और फैट की ज्यादा मात्रा वाले पेय बच्‍चों की पहुंच से दूर हो जाएंगे. केंद्र सरकार जंकफूड को कैंटीन से दूर करने के लिए एक नीति बना रही है, जिसे और मजबूत बनाने के लिए न्यायमित्र संयत लोढ़ा ने 80 फीसदी ग्रीनफूड मुहैया कराने का सुझाव दिया है.

Advertisement
X
junk food in school canteen
junk food in school canteen

स्‍कूलों की कैंटीन में जल्‍द ही जंकफूड और फैट की ज्यादा मात्रा वाले पेय बच्‍चों की पहुंच से दूर हो जाएंगे. केंद्र सरकार जंकफूड को कैंटीन से दूर करने के लिए एक नीति बना रही है, जिसे और मजबूत बनाने के लिए न्यायमित्र संयत लोढ़ा ने 80 फीसदी ग्रीनफूड मुहैया कराने का सुझाव दिया है.

Advertisement

न्‍यायमित्र ने हाईकोर्ट से स्‍कूल कैंटीन में रेड फूड पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है. न्‍यायमित्र ने केंद्र सरकार की उस नीति का विरोध भी किया है जिसके तहत कैंटीन में जंकफूड और वसायुक्‍त पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक के बजाए बच्‍चों में पौष्टिक आहार खाने की वकालत की गई है.

न्‍याय मित्र ने हाईकोर्ट को सुझाव दिया है कि स्‍कूल से 100 मीटर की दूरी तक जंकफूड की बिक्री पर प्रतिबंध हो. केंद्र के बनाए नियमानुसार यह दूरी 50 मीटर तय की गई है.

अगस्‍त 2013 में केंद्र सरकार ने स्‍कूल कैंटीन में जंकफूड के बजाए बच्‍चों में पौष्टिक आहार खाने की वकालत की थी.

Advertisement
Advertisement