पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि लड़कियों के लिए बनाई गई योजना, कन्याश्री प्रकल्प को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा.
ममता ने कन्याश्री दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा, 'कन्याश्री योजना का लाभ राज्य की 27 लाख लड़कियों को मिल रहा है. इस योजना की तारीफ लंदन में विश्व कन्या सम्मेलन में भी हुई है. इसे स्कूली पाठ्यक्रम में होना चाहिए। योजना से लाभ पाने वाली लड़कियों को इसके बारे में लिखना चाहिए. इस पर एक अध्याय होना चाहिए.'
इस योजना के तहत कक्षा आठ से 12 के बीच हर छात्रा को हर साल 750 रुपये और 18 साल का होने पर लड़की को एकमुश्त 25000 की मदद दी जाती है.
इनपुट: IANS