26 जुलाई, 2020 को करगिल विजय दिवस के अवसर पर सरकार ने छात्रों के लिए ऑनलाइन क्विज की घोषणा की है. करगिल युद्ध में पाकिस्तान के साथ लड़ने वाले भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करने के लिए भारत अपना 21वां करगिल विजय दिवस मनाएगा. जो जम्मू-कश्मीर के करगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर मई से जुलाई 1999 में हुआ था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देख
जानें- क्विज के बारे में
- करगिल दिवस क्विज 23 जुलाई से 27 जुलाई तक सभी के लिए 6 प्रश्नों के साथ एक छोटा 1 मिनट का ऑनलाइन क्विज है.
Saluting the indomitable spirit and valour of the heroes who sacrificed their lives while fighting the Kargil war. Take this informative quiz on #KargilVijayDiwas and remember the heroes of this Nation. https://t.co/eblDGFk84y pic.twitter.com/dfdJENdnLa
— MyGovIndia (@mygovindia) July 23, 2020
- जो 80% या उससे अधिक अंक सुरक्षित करते हैं, उन्हें अध्यक्ष यूजीसी, निदेशक एनसीईआरटी और सीईओ MyGov द्वारा एक योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
- जो लोग भाग लेना चाहते हैं वह quiz.mygov.in पर जा सकते हैं.
- क्विज में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को भागीदारी के लिए डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा. क्विज की लास्ट तारीख के बाद छात्र अपने स्कोर देख सकते हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
करगिल युद्ध के बारे में
आपको बता दें, करगिल युद्ध में शहादत देने वाले 527 सैनिकों को सम्मानित करने के लिए हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. साल 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था. जिसके बाद 1999 में 26 जुलाई के दिन ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ करगिल की जंग जीत ली थी और भारतीय सेना ने पाकिस्तान को खदेड़कर करगिल की चोटियों पर जीत का तिरंगा फहराया था.