scorecardresearch
 

CA 2018: करनाल के मोहित ने किया टॉप, इस एक रणनीति ने दिलाई सफलता

सीए एग्जाम के ऑल इंडिया टॉपर मोहित गुप्ता ने खुद अपनी सफलता का राज खोला और बताया कि आखिर उन्होंने ये इतिहास कैसे रचा.

Advertisement
X
Mohit Gupta (photo: facebook)
Mohit Gupta (photo: facebook)

Advertisement

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित कर दिया. जिसमें ऑल इंडिया टॉपर बने करनाल के रहने वाले मोहित गुप्ता. उन्होंने 73.38% मार्क्स हासिल किए हैं. इसी के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर दिल्ली के रहने वाले प्रशांत और आदित्य मित्तल हैं. जिन्होंने 71.38% और 70.62% मार्क्स हासिल किए हैं.

सीए की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक मानी जाती है. जिसे पास करना आसान नहीं होता. वहीं मोहित ने साबित कर दिया अगर किसी चीज को हासिल करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की जाए, तो कोई भी आपको नहीं रोक सकता.  बता दें, सीए एग्जाम में मोहित को 800 में से 587 अंक मिले हैं.

हिमाचल की गीता वर्मा बनीं WHO की कैलेंडर गर्ल, मुख्यमंत्री ने की तारीफ

नौकरी के साथ तैयारी

मोहित गुड़गांव की एक कंपनी में काम करते हैं. जाहिर है ऐेसे में नौकरी के दौरान पढ़ाई के लिए उन्हें ज्यादा समय नहीं मिला. बावजूद इसके उन्होंने टाइम मैनेज कर सीए एग्जाम के लिए तैयारी शुरू की और पूरे भारत में टॉप किया.

Advertisement

8 साल का है निहाल, ये काम करके कमाता है लाखों रुपये

जैसे ही मोहित को पता चला कि सीए एग्जाम के ऑल इंडिया टॉपर हैं, उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अपने परिणाम से बेहद खुश हैं. सीए फाइनल की रैंक 1 हासिल करने के बाद मोहित ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि मैं पढ़ाई को एंजॉय करता हूं. मेरा पूरा ध्यान पढ़ाई में रहता है. मैं कभी रैंक के बारे में नहीं सोचता. मेरा टारगेट बस अच्छे मार्क्स लाना है.

मोहित ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता को दिया है. साल 2012 में आरएस पब्लिक स्कूल से 12वीं करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही एमकॉम किया. फिर उन्होंने सीए की तैयारी करना शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement