कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी, बेंगलूर ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट CET, 2015 में आवेदन किए जाने की तारीख बढ़ा दी है. इस एग्जाम में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार अब 5 मार्च 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसी के साथ कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने आवेदन कर चुके लोगों को आवेदन करने के दौरान हुई गलती के लिए एडिट ऑप्शन भी दिया है, जिसके जरिए दोबारा सही ढ़ग से आवेदन किया जा सके.
आवेदन की तारीखों को बढ़ाने का निर्णय उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे अनुरोध के आधार पर किया गया है.
CET एग्जाम इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मेडिकल, डेंटल, आर्किटेक्चर, आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी कोर्स में एडमिशन के लिए कराए जाते हैं.