17 मार्च को होने वाली II PUC मैथ्स और ज्योग्राफी एग्जामिनेशन को स्थगित कर दिया है. अब यह एग्जाम 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा.
दरअसल कोलार जिले में आईएएस ऑफिसर डीके रवि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारण बंद का रखा गया था. इसलिए किसी भी अप्रिय घटना घटित होने के मद्देनजर एग्जाम को स्थगित करना पड़ना.
रेलवे में 17000 भर्ती: सावधान!
इस बारे में राज्य के शिक्षा विभाग का कहना है कि हालांकि बंद का असर एक जिले में था और एग्जाम पूरे राज्य में आयोजित होना था इसलिए एग्जाम को स्थगित करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था.