JKBOSE यानी जे एंड के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इंडिया, के क्लास 12 बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इसमें टॉप करने वाली लड़की का नाम शाहिरा है.
शाहिरा उसी स्कूल से है, जिससे आतंकी बुरहान वानी ने भी पढ़ाई की थी. शाहिरा ने 500 में से 498 नंबर हासिल किए हैं.18 साल की शाहिरा, पुलवामा की रहने वाली है.Jammu and Kashmir: Shaheera, from the same school as Burhan Wani's, tops Kashmir's Class 12 Boards, scoring 498 marks out of 500. pic.twitter.com/Xf9VxVslLR
— ANI (@ANI_news) February 2, 2017
गौरतलब है कि इस साल कश्मीर बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा 28,800 लड़कों ने दी थी, जिसमें से 21,586 ने परीक्षा पास की. इनके पास का प्रतिशत 74.95 फीसदी रहा. जबकि 24,359 लड़कियों ने परीक्षा दी और इनमें से 18,533 ने पास की. इनके पास का प्रतिशत 76.08 फीसदी रहा है.