काजुओ इशिगुरो को साहित्य नोबेल 2017 दिए जाने की घोषणा हुई है. 2015 में उनका नॉवल “The Buried Giant” आया था, जिसे काफी सराहा गया था.
कौन हैं काजुओ इशिगुरो
काजुओ का जन्म जापान में हुआ. जब वे पांच साल के थे तो माता-पिता उन्हें ब्रिटेन ले आए. काजुओ ये सम्मान पाने वाले 110वें व्यक्ति बन गए हैं.
काजुओ का जन्म 8 नवंबर 1954 को हुआ. अभी उनकी उम्र 62 साल है. उन्होंने 8 नॉवेल लिखे हैं. उनके फेमस नॉवेल्स में The Remains of the Day को माना जाता है. ये नॉवेल साल 1989 में प्रकाशित हुआ था. इस पर बाद में फिल्म भी बनी थी.
इसके अलावा उनका एक और नॉवेल काफी फेमस हुआ था. जिसका नाम है Never Let Me Go. ये फिल्म साल 2005 में आई थी.
बता दें कि अब तक जेक्यूज दुबोचे, योआखिम फ्रैंक और रिचर्ड हेंडरसन को केमिस्ट्री का नोबेल देने की घोषणा की गई है. जबकि फिजिक्स के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थॉर्न को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा हो चुकी है. इसके अलावा, मेडिसिन क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों की तिकड़ी को ही सम्मान देने की घोषणा हुई है.
आने वाले दिनों में अभी शांति और अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा होना बाकी है.