भारतीय व्यंजन में खास जगह रखने वाले कीमा और पापड़ को अब ऑक्सफोर्ड एडवांस लर्नर डिक्शनरी में भी खास जगह मिल गई है.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के हाल ही में जारी हुए 9वें संस्करण में 240 भारतीय अंग्रेजी के शब्दों को जगह दी गई है. इसमें आमतौर पर प्रयोग किए जाने वाले पारंपरिक शब्दों को लिया गया है, जैसे कीमा पापड़ , करी लीफ शामिल.
अग्रेंजी भाषा को ग्लोबल भाषा बनाए रखने के चलते यह प्रयोग किया गया है. पिछले कई सालों में 900 से 1000 भारतीय भाषा के शब्दों का प्रयोग ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में किया जा चुका है. 9वें संस्करण में 20 प्रतिशत ऑनलाइन प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को जगह दी गई है.