scorecardresearch
 

DU का एडमिशन फॉर्म भरते समय रखें इन बातों का ध्यान

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑफलाइन प्रोसेस शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप ओएमआर फॉर्म भरने जा रहे हैं तो कुछ बातों पर ध्यान दे लें.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑफलाइन प्रोसेस शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप ओएमआर फॉर्म भरने जा रहे हैं तो कुछ बातों पर ध्यान दे लें.

Advertisement

1.स्टूडेंट्स कैटेगिरी के हिसाब से ही फॉर्म लें.

2.फॉर्म के साथ हैंडआउट लेना न भूलें

3.डीयू एडमिशन फॉर्म सिर्फ नीले या काले बॉल पैन से ही भरें जाएगें.

4.इस बात का खास ध्यान रखें कि कंप्यूटर आपके द्वारा भरे गए सर्किल को ही पढ़ता है. इसलिए इन्हें भरते समय विशेष सावधानी बरतें.

5.ओएमआर फॉर्म को भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर  पेन से भरा गया गोला अधूर भरा जाता है या जरूरत से ज्यादा भरा जाता है तो फॉर्म रद्द तक हो सकता है.

6.अपने विषय भरते समय सब्जेक्ट का कोड प्रोस्पेक्टस में पीले पृष्ठों पर पेज नंबर 7 से देखें.

7.ओएमआर फॉर्म में गलती होने से बचने के लिए फॉर्म की पहले फोटोकॉपी कराएं. प्रैक्टिस के तौर पर उसे भरे उसके बाद मेन फॉर्म को भरें.

8. फॉर्म में अपना नाम, रोल नंबर, बोर्ड और पास करने वाले साल को ध्यान से भरें और इनके सर्किल को सही ढ़ंग से भरें.

Advertisement

9.फॉर्म भरने के बाद अपनी जानकारियों को एक बार जरूर देख लें.

10.हॉस्टल के लिए कॉलेज में अलग से फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म में यह सुविधा नहीं है.

Advertisement
Advertisement