दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि किसी भी शिक्षा प्रणाली के लिए सबसे बड़ा झटका व्यवसायीकरण है. शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसे कारोबार में नहीं बदलना चाहिए क्योंकि इससे कई अनियिमित रिवाजों को बढ़ावा मिलता है.
उन्होंने कहा कि समाज में कुछ ऐसे संकेत हैं जो बताते हैं कि शिक्षा प्रणाली में व्यवसायीकरण घर कर रहा है. यह किसी भी शिक्षा प्रणाली के लिए बहुत बड़ा झटका है.यह एक ऐसा क्षेत्र है जो कारोबार में नहीं बदलना चाहिए क्योंकि लाभ का उद्देश्य कई अनियिमितताओं को मंच प्रदान करता है .
केजरीवाल शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों के पुरस्कार समारोह के दौरान अपने विचार प्रकट कर रहे थे. उन्होंने कहा, हमें प्राइवेट स्कूलों में फीसवृद्धि, दाखिले में चंदा, नर्सरी दाखिले में अनियिमितताएं के बारे में अक्सर शिकायतें मिलती हैं. हम सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही इस बात के लिए सुझाव मांग रहे हैं कि इन शिकायतों का निवारण कैसे हो व मुनाफाखोरी को इस क्षेत्र से कैसे दूर रखा जाए.
इनपुट: भाषा