केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया को और सुलभ बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मानव संसाधित विकास मंत्रालय ने घोषणा की है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया जाएगा.
नर्सरी एडमिशन पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, मिली प्राइवेट स्कूल को राहत
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 2017-18 सत्र में केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन होगा. मंत्रालय केंद्रीय विद्यालयों में कई बड़े सुधार की योजना बना रहा है. सरकार अपने कर्मचारियों के ट्रांसफर की नीति को और अधिक सुविधाजनक करना चाहती है ताकि अकेडमिक मानकों को बेहतर किया जा सके.
All #KVS student admission going to be online in 2017. See the video on how to apply. For further details visit: https://t.co/vbdDpITLyq pic.twitter.com/3Qv6I0Y0n7
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 14, 2017
जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए अलग से क्राइटेरिया बनाने जा रहा है ताकि उनके पास केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के और बेहतर मौके हों. पूरे देश में 1 हजार केंद्रीय विद्यालय हैं.
सिंगुर आंदोलन बनेगा इतिहास की किताबों का हिस्सा
अगर आप KVS में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.