scorecardresearch
 

KVs में अब एडमिशन होगा ऑनलाइन

अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो ऑनलाइन फॉर्म भरने की तैयारी कर लें. इस साल KVS में एडमिशन के कई नियम बदल गए हैं. आप भी जानिये...

Advertisement
X
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन

Advertisement

केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया को और सुलभ बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मानव संसाधित विकास मंत्रालय ने घोषणा की है कि आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया जाएगा.

नर्सरी एडमिशन पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, मिली प्राइवेट स्कूल को राहत

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 2017-18 सत्र में केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन एडमिशन होगा. मंत्रालय केंद्रीय विद्यालयों में कई बड़े सुधार की योजना बना रहा है. सरकार अपने कर्मचारियों के ट्रांसफर की नीति को और अधिक सुविधाजनक करना चाहती है ताकि अकेडमिक मानकों को बेहतर किया जा सके.

 

जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए अलग से क्राइटेरिया बनाने जा रहा है ताकि उनके पास केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के और बेहतर मौके हों. पूरे देश में 1 हजार केंद्रीय विद्यालय हैं.

Advertisement

सिंगुर आंदोलन बनेगा इतिहास की किताबों का हिस्सा

अगर आप KVS में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement