हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक चेन्नई के आईआईटी-मद्रास कैंपस में स्थित केंद्रीय विद्यालय को देश के सबसे अच्छे सरकारी स्कूल का दर्जा मिला है. यह सर्वे देश के 12 शहरों में कराया गया था.
दिल्ली स्थित एजुकेशन कंसल्टेंसी, एजुकेशन वर्ल्ड ने मार्केटिंग कंपनी सी फोर के 203 फील्ड रिसर्चर्स की मदद से मई से जुलाई के बीच इस सर्वे को पूरा किया. इस सर्वे में स्टूडेंट्स, टीचर्स, प्रिंसिपल्स, एजुकेशनिस्ट और पेरेंट्स की राय जान कर रैंक लिस्ट तैयार की गई.
इस सर्वे में शोधकर्ताओं को 14 अलग-अलग मापदंडों पर स्कूलों का आकलन करने को कहा गया था. ये मापदंडे थे- टीचर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट, कंपीटेंस ऑफ फैकल्टी, स्पेशल नीड्स एजुकेशन, को-कुरिकलर एजुकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोविजन, एकेडमिक रेप्यूटेशन, वैल्यू फॉर मनी, इंडिविजुअल अटेंशन टू स्टू़डेंट्स, लीडरशीप मैनेजमेंट क्वालिटी, पेरेंटल इंवॉल्वमेंट, इंटरनेशनलिज्म, कम्यूनिटी सर्विस, लाइफ स्किल्स एजुकेशन एंड कॉन्फिल्किट मैनेजमेंट. सर्वे में जिन 10 सरकारी स्कूलों को टॉप रैंकिंग दी गई है उनमें से 7 केंद्रीय विद्यालय हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार देशभर में करीब दो लाख सरकारी स्कूल हैं. इनमें 13.8 करोड़ छात्र पढ़ते हैं जबकि, प्राइवेट स्कूलों में करीब 9.2 करोड़ छात्र पढ़ते हैं.