scorecardresearch
 

वीरता पुरस्कार से सम्‍मानित बच्‍चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

केरल में एक प्राइवेट स्‍कूल 'द च्वाइस स्कूल' में इस साल के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दिए जाने की घोषणा की गई है. यह घोषणा च्वाइस समूह के प्रमुख जोश थॉमस ने बच्‍चों के सम्‍मान में आयोजित समारोह के दौरान की.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

केरल में एक प्राइवेट स्‍कूल 'द च्वाइस स्कूल' में इस साल के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दिए जाने की घोषणा की गई है. यह घोषणा च्वाइस समूह के प्रमुख जोश थॉमस ने बच्‍चों के सम्‍मान में आयोजित समारोह के दौरान की.

Advertisement

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति सम्मानित करते हैं. साल 2014 में च्वाइस स्कूल के तीन छात्रों एमके अकील मोहम्मद (10), टीपी मिथुन (14) और पी. अंजीत (14) को इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया है.

स्‍कूल में आयोजित समारोह के दौरान थॉमस ने कहा, 'यह हमारे छात्रों के लिए एक प्रेरणा है और उन्हें इन तीनों छात्रों से सीख लेनी चाहिए क्योंकि छात्रों को भी एक जिम्मेदार नागरिक होना चाहिए. इन तीनों छात्रों की विशेषताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है.'

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement