scorecardresearch
 

मिस्त्रियों को इंजीनियर बनाएंगे केरल के संस्‍थान

केरल में 100 करोड़ रुपये में बनने वाला एक संस्थान मकान बनाने वाले मिस्त्रियों को प्रशिक्षण देकर इंजीनियर बनाएगा.

Advertisement
X
Shibu Baby John (Labour Minister in Kerala Government)
Shibu Baby John (Labour Minister in Kerala Government)

केरल में 100 करोड़ रुपये में बनने वाला एक संस्थान मकान बनाने वाले मिस्त्रियों को प्रशिक्षण देकर इंजीनियर बनाएगा. श्रम मंत्री शिबु बेबी जॉन ने कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन ट्रेनड स्‍टूडेंट्स को ब्रिटेन के 'सिटी एंड गिल्ड्स' का सर्टिफिकेट दिलाएगा.

Advertisement

इसके लिए संस्थान के लिए कोल्लम में नौ एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है . संस्थान अगले वर्ष जनवरी से काम करना शुरू कर देगा. मंत्री ने बताया कि संस्थान का स्वामित्व राज्य सरकार के पास होगा, लेकिन इसका संचालन सोभा समूह के प्रमुख पीएनसी मेनन करेंगे.

राज्य सरकार ने संस्थान के लिए 55 करोड़ रुपये दिए हैं . 15 करोड़ रुपये शोभा समूह ने दिए हैं. शेष राशि संस्थान के लिए आवंटित भूमि की कीमत है. यह जमीन राज्य सरकार ने दी है.

जॉन ने कहा, 'अवसंरचना एवं निर्माण उद्योग में काफी विकास हुआ है. यदि हमारे लोगों की दक्षता बढ़ाई नहीं जाएगी, तो उन्हें नौकरी मिलना कठिन हो जाएगा.'

मंत्री ने कहा कि शोभा समूह के साथ हुए समझौते के मुताबिक संस्थान से उत्तीर्ण 60 फीसदी छात्रों को देश या विदेश में नौकरी दिलाई जाएगी.

Advertisement

संस्थान एक महीने से लेकर दो साल की अवधि वाले कार्यक्रम चलाएगा. प्रथम वर्ष में 2,000 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, बाद में इसकी संख्या बढ़ाकर 5,000 की जाएगी.

इनपुट: आईएनएस

Advertisement
Advertisement