Kerala NEET MBBS 2019 Rank list: कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) ने केरल स्टेट मेडिकल रैंक लिस्ट 2019 जारी कर दी है. नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET UG 2019) परीक्षा में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर केरल मेडिकल रैंक लिस्ट तैयार की गई है. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं.
Kerala NEET MBBS 2019: ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Kerala cee.kerala.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2- rank list लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
स्टेप 3- अब Press Control+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NEET UG Kerala State Medical Rank List 2019: ये हैं टॉपर्स
- पहले स्थान पर अतुल मनोज हैं जिन्होंने 688 अंक हासिल किए हैं.
- दूसरे स्थान पर Hrudya Lakshmi Bose हैं, जिन्होंने 687 अंक हासिल किए हैं,
- तीसरे स्थान पर अश्विन वीपी हैं. जिन्होंने 686 के अंक हासिल किए हैं.