केरल में ऐसा हुआ है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इस बार केरल SFI यानी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, केरल ने मां सरस्वती का ऐसा पोस्टर लगाया है, जो विवाद का कारण है.
दरअसल इस पोस्टर में माता सरस्वती का चित्र है और ये नग्न है.
आप भी देखिए तस्वीर
FoE in Kerala pic.twitter.com/AfGI4tMXro
— usha mohan (@ushamohan1) July 12, 2017
जैसे ही इस चित्र को सोशल मीडिया पर डाला गया, लोगों ने इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी है. राजीनतिक पार्टियां भी आगे आ रही हैं.
Shame on @cpimspeak & #SFI ?@SitaramYechury - Will U paint ur Mother like this ? Communist Goons again showing their Anti-Hindu Face. pic.twitter.com/UcB0CpLa3g
— ROHIT CHAHAL (@rohit_chahal) July 12, 2017
भाजपा के एक कार्यकार्ता ने ये लिखा, SFI, CPI(M) का स्टूडेंट विंग है. और इस पार्टी का नाम चाइनीज पार्टी ऑफ इंडिया रख देना चाहिए.
SFI is student wing of @cpimspeak
CPI(M) stands for CHINESE PARTY OF INDIA (MURDERERS)
What better can we expect from these bloody goons pic.twitter.com/aDE4Xr45Bl
— Arvind Lodha (@AB_BJP) July 12, 2017Advertisement
कई स्टूडेंट्स ने भी इस पोस्टर पर आपत्ति जताई है.
No! Hindus should just sit and condemn it! Make few tweets and then B2B! Hindus don't have the right to outrage we are only bloody voters!
— Sangeeta Sharma👒 (@Musica_speaks) July 12, 2017
पश्चिम बंगाल भी कुछ ऐसा हुआ था
बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही एक किशोर की आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के कारण बदुरिया और इसके आसपास के इलाकों- केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेंतुलिया में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे. आरोपी किशोर की गिरफ्तारी के बाद भी दोनों समुदायों के बीच झाड़पें हुईं. सड़क जाम कर दी गई.
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में फिर भड़की हिंसा, अमित शाह भेजेंगे सांसदों की टीम
दुकानों को तोड़ दिया गया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हालात काबू में करने के लिए राज्य सरकार को बशीरहाट, बादुरिया, स्वरूपनगर और डेगंगा में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर रोकनी पड़ीं, ताकि सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलने से रोका जा सके.