scorecardresearch
 

केरल में SFI ने किया मां सरस्‍वती का अपमान, सोशल मीडिया पर बवाल

केरल में ऐसा हुआ है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

Advertisement
X
ये है वो पोस्‍टर
ये है वो पोस्‍टर

Advertisement

केरल में ऐसा हुआ है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इस बार केरल SFI यानी स्‍टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, केरल ने मां सरस्‍वती का ऐसा पोस्‍टर लगाया है, जो विवाद का कारण है.

दरअसल इस पोस्‍टर में माता सरस्‍वती का चित्र है और ये नग्‍न है.

आप भी देखिए तस्‍वीर

जैसे ही इस चित्र को सोशल मीडिया पर डाला गया, लोगों ने इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी है. राजीनतिक पार्टियां भी आगे आ रही हैं.

भाजपा के एक कार्यकार्ता ने ये लिखा, SFI, CPI(M) का स्‍टूडेंट विंग है. और इस पार्टी का नाम चाइनीज पार्टी ऑफ इंडिया रख देना चाहिए.

कई स्‍टूडेंट्स ने भी इस पोस्‍टर पर आपत्ति जताई है.

पश्चिम बंगाल भी कुछ ऐसा हुआ था

बता दें कि कुछ सप्‍ताह पहले ही एक किशोर की आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के कारण बदुरिया और इसके आसपास के इलाकों- केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेंतुलिया में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे. आरोपी किशोर की गिरफ्तारी के बाद भी दोनों समुदायों के बीच झाड़पें हुईं. सड़क जाम कर दी गई.

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में फिर भड़की हिंसा, अमित शाह भेजेंगे सांसदों की टीम

दुकानों को तोड़ दिया गया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हालात काबू में करने के लिए राज्य सरकार को बशीरहाट, बादुरिया, स्वरूपनगर और डेगंगा में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर रोकनी पड़ीं, ताकि सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलने से रोका जा सके.

 

Advertisement
Advertisement