scorecardresearch
 

कूड़े में बेकार पड़ी चीजों का यूज कर इस महिला ने ऐसे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस महिला ने कूड़े में फेंक दी जाने वाली चीजों का सही इस्तेमाल कर बनाई 1,350 डॉल्स. बना वर्ल्ड रिकॉर्ड.

Advertisement
X
 Vijitha Retheesh
Vijitha Retheesh

Advertisement

इंसान का देखने का नजरिया काफी महत्व रखता है. जिस इंसान को जो चीज बेकार लगती है वहीं चीज किसी दूसरे इंसान को काम की लगती है. आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कूड़े में फेंक दी जाने वाली चीजों से डॉल्स बनाती है.

जानें कौन हैं ये महिला

इस महिला का नाम विजिता रेथीष है. ये केरला के की रहने वाली है. डॉल्स बनाने की शुरुआत उन्होंने महज टाइम पास करने के लिए की थी लेकिन बाद में उन्हें इस काम में मजा आने लगा. उन्होंने बताया शुरुआत में मैंने एक से दो डॉल्स बनाना शुरू किया था. लेकिन बाद में डॉल्स बनाते- बनाते मुझे इसमें मजा आने लगा जिसके बाद डॉल्स की संख्या बढ़ाकर 10-15 कर दी.

ये हैं दुनिया की बेस्ट टीचर, मिला 6.5 करोड़ का इनाम

Advertisement

बता दें, विजिता ने सिर्फ कूड़े में फेकें जाने वाली चीजों से महीने भर में 1350 डॉल्स बना ली है. जिसके बाद उन्होंने अपना नाम Guinness Book of World Records में भी दर्ज कराया.

वॉचमैन के बेटे ने किया कमाल, GATE 2018 परीक्षा में टॉप-50 में बनाई जगह

पति ने दिया साथ

अपनी सफलता का श्रेय विजिता अपने पति को देती हैं. वह कहती हैं कि इस काम के लिए मेरे पति और मेरा परिवार मुझे लगातार प्रोत्साहित किया. जिसके साथ मुझे आगे लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिली.

10वीं के छात्र ने पैर से लिखकर दी बोर्ड परीक्षा, तस्वीरें वायरल

बता दें, फिलहाल विजिता साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही है. पढ़ाई करने के साथ वह 'How To Use Recycled Material' पर एक किताब भी लिख रही हैं. इस किताब के जरिए वह लोगों को जागरूक करना चाहती है. वह कहती हैं कि बेकार सामान बेकार नहीं होता, बस उसे इस्तेमाल करने तरीका आना चाहिए.

Advertisement
Advertisement