scorecardresearch
 

कलाम के नाम पर केरल में खुलेगी यूनिवर्सिटी

केरल में तकनीकी शिक्षा के लिए प्रस्तावित यूनिवर्सिटी का नाम दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इसकी घोषणा की.

Advertisement
X
APJ Abdul Kalam
APJ Abdul Kalam

केरल में तकनीकी शिक्षा के लिए प्रस्तावित यूनिवर्सिटी का नाम दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इसकी घोषणा की.

Advertisement

चांडी ने बताया कि केरल टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (केटीयू) का नाम कलाम के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा, 'इसके वास्तविक नाम और शैली पर नियमों के अनुसार बाद में फैसला किया जाएगा. कलाम हमेशा से केरल के करीब रहे हैं, क्योंकि उन्होंने दो दशकों तक यहां भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की शाखा में काम किया है.'

यूनिवर्सिटी का निर्माण तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई कराने वाले राज्य के सभी कॉलेजों और अकादमिक संस्थानों को इसके अंतर्गत लाया जाएगा.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement