देश के पिछड़े इलाकों में सरकार ने केजी से पीजी (किंडरगार्डन टू पोस्ट ग्रेजुएट) शिक्षण संस्थान चलाए जाने की योजना बनाई है. इस प्रस्ताव को जल्द ही शिक्षा मंत्रालय बजट सत्र में रखेगा.
इस योजना के तहत केजी से लेकर पीजी पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा एक ही संस्थान में दी जाती है. देश के कई राज्यों ऐसे शिक्षण संस्थान चल रहे हैं.
शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्रालय अब इस सुविधा को पिछड़े इलाके में लागू करेगी. जल्द ही देश के पिछड़े इलाकों के स्टूडेंट्स इस सुविधा से लाभांवित हो सकेंगे.