9 साल का वरीश रवींद्र राउल मुंबई में रहता है. वो हर समय लीगो ब्लॉक्स से खेलता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है...
नया ये है कि लीगो ब्लॉक्स से टॉवर बनाकर इस बच्चे ने लीगो चैंपियनशिप जीती है. ईनाम में इसे मलेशिया का टूर मिला है. वरीश ने कॉम्पटीशिन के फाइनल राउंड में 137 सेमी या 4.49 फीट लंबा टॉवर बनाया. उसने तीन प्रतियोगियों को फाइनल में हराया. मुंबई के वाशी में हुए इस कॉम्पटीशिन में 107 बच्चों ने भाग लिया था.
IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
अंग्रेजी अखबर डीएनए के मुताबिक नवी मुंबई के एपीजे स्कूल में क्लास 4 में रवीश पढ़ता है. वो बताता है, 'फाइनल राउंड सबसे टफ था. पांच मिनट के अंदर ही टॉवर बनाना था. मुझे उम्मीद नहीं थी मैं ऐसा कर लूंगा क्योंकि मैं सभी बच्चों में सबसे छोटा था. पर मैंने कर दिखाया.'
गूगल के CEO सुंदर पिचाई से सीखें कैसे मिलेगी सक्सेस...
वरीश की मम्मी श्वेता बताती हैं कि जब वरीश 4 साल का था तभी उसे पहली बार लीगोज दिए थे. पर पहले केवल उसे छुट्टी में ही खेलने की परमिशन होती थी. पर बाद में उसका इंट्रेस्ट डेवलप हो गया और वह खाली समय मिलते ही लीगोज बनाने लगता था.