scorecardresearch
 

91 की उम्र में हुईं ग्रेजुएट, 10 साल से कर रही थीं B.A.

पढ़ने की चाहत तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. ये बात थाईलैंड की एक दादी ने साबित कर दी है.

Advertisement
X
किमलान जिनाकुल
किमलान जिनाकुल

Advertisement

पढ़ने की चाहत तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. ये बात थाईलैंड की एक दादी ने साबित कर दी है.

इनका नाम है किमलान जिनाकुल. इन्‍होंने अब ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि किमलान पिछले 10 साल से बीए की पढ़ाई कर रही थीं.

15 साल में ली इंजीनियरिंग की डिग्री, टीचर्स कहते थे पढ़ाई में कमजोर

ये खबर आते ही थाईलैंड की इस दादी को बधाइ संदेश मिलने लगे. वहां के पब्लिक टीवी ब्रॉडकास्‍टर थाई पीबीएस ने जानकारी दी कि किमलान ने इसी सप्‍ताह ग्रेजुएशन पूरी की है.

वो थे दुनिया को जूते पहनाने वाले, जिन्होंने रखा हम सबके पैरों का ख्याल

उन्‍होंने सरकारी ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. इसका नाम है Sukhothai Thammathirat Open University. एग्‍जाम पास करने के बाद उन्‍होंने कहा, 'अगर हम नहीं पढ़ते हैं, तो कुछ भी जानते, तो हम ठीक से बात नहीं कर सकते और हमारी सोचने-समझने की शक्ति का भी विकास नहीं होता.

Advertisement

जैक्सन के घर से मिली थीं कई विवादित किताबें, जानिए क्‍यों हुआ विवाद

 

Live TV

Advertisement
Advertisement