अफगानिस्तान का नाम लेते ही अक्सर लोगों को कबाब और कपड़ों की याद आती है. या फिर तालिबान के आतंक की. इस मुल्क में इन दोनों चीजों के अलावा भी बहुत कुछ है. जानिए ऐसे ही 10 महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में...
1. अफगानिस्तान की सीमा 6 देशों से मिलती है. ये देश हैं ईरान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, चीन और तुर्कमेनिस्तान.
2. दुनिया की पहली ऑयल पेंटिंग यूरोप में नहीं बल्कि बमियान के गुफाओं में बनी थी.
3. यहां का राष्ट्रीय खेल बुजकाशी है. इसे दुनिया के खतरनाक खेलों में से एक माना जाता है. इस खेल में मरे हुए जानवर को एक मैदान में रखा जाता हैं. खिलाड़ियों का काम होता है कि वे इस जानवर को अपने डंडे के सहारे उठाए और फिनिशिंग प्वाइंट तक पहुचाएं.
4. अफगानिस्तान का सबसे बड़ा शहर काबुल है.
5. अफगानिस्तान ब्रिटेन से अपना स्वतंत्रता दिवस 19 अगस्त को मनाता है. हालांकि अफगानिस्तान कभी भी ब्रिटिश कॉलोनी का हिस्सा नहीं रहा है. अफगानिस्तान और ब्रिटेन के बीच तीन युद्ध जरूर हुए हैं.
6. 2001 के पहले यहां दुनिया की बड़ी बौद्ध प्रतिमा थी. इसे 6वीं शताब्दी से पहले बनाया गया था. तालीबान ने इस मूर्ति को नष्ट कर दिया.
7. सिकंदर, अरब, मंगोल, ब्रिटिश, सोवियत रूस ने यहां आक्रमण किया.
8. यहां की 99 फीसदी आबादी मुस्लिम है. 1 फीसदी में हिंदू, यहूदी और क्रिश्चन आते हैं.
9. यहां की मुद्रा का नाम अफगानी है, अफगान नहीं. यहां के लोगों को अफगान कहा जाता है.
10. यहां की अधिकारिक भाषा दारी और पश्तो है. इसके अलावा यहां के लोग उज्बेक, तुर्कमान और परशियन भी बोलते हैं.