अगर आप ऐसे देश में रहना चाहते हैं जहां न सरकार का ज्यादा दखल हो और न ही टैक्स का झंझट तो दुनिया के सबसे नए देश लिबरलैंड में आपका स्वागत है....
जानिए लिबरलैंड से संबंधित खास 15 बातें:
1. डेन्यूब नदी के पश्चिमी तट पर सर्बिया और क्रोएशिया के बीच 7 किमी वर्ग का एक ऐसा क्षेत्र है, जिस पर न तो सर्बिया का दावा है और न ही क्रोएशिया का. इसी बात का फायदा उठाते हुए चेक नागरिक जेडलिका ने उस जमीन को 13 अप्रैल 2015 को नया देश घोषित कर दिया. इस नए देश का नाम लिबरलैंड रखा गया है.
2. यह पूरा क्षेत्र जंगल से भरा है और इंसानी बस्ती के नाम पर यहां एक टूटा-फूटा घर है.
3. इस देश का आदर्श वाक्य है- 'जियो और जीने दो'
4. यह देश वैटिकन सिटी और मोनैको से बड़ा है. यहां की अधिकारिक भाषा चेक और अंग्रेजी है.
5. इस देश का नागरिक कम्यूनिस्टों, नाजियों और चरमपंथियों के अलावा कोई भी बन सकता है.
6. लिबरलैंड में कोई संवैधानिक चुनाव नहीं करवाए गए हैं, लेकिन विट जेडलिक इसके राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. विट को वोट देने वाले उनके एक साथी हैं और विट की गर्लफ्रेंड है जो देश की पहली महिला होंगी.
7. वेट जेडलिका ने शुरुआत में 5 हजार लोगों से ही लिबरलैंड के नागरिक बनने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन इस देश के नागरिक बनने के लिए 2 लाख आवेदन आ चुके हैं. दुनिया के लगभग सभी देशों से आवेदन आए हैं.
8. इस देश में आदर्श नागरिक के थॉमस जेफरसन होंगे जो अमेरिका के फाउंडिंग फादर हैं.
9. वेट जेडलिका ने कहा, 'ऐसी खबरें आ रही हैं कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन छोड़ सकता है, वहीं ग्रीस के दिवालिया होने की बात भी कही जा रही है. ऐसे में हम लिबरलैंड में ऐसी सोसाइटी बनाएंगे जो दुनिया के अन्य देशों के लिए एक मॉडल होगा.'
10. फिलहाल लिबरलैंड को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं मिली है. इसे सिर्फ नॉर्वे का समर्थन प्राप्त है.
11. लिबरलैंड के नाम से बने फेसबुक पेज को अबतक 15 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
12. विट जेडिलिका, चेक गणराज्य के मेंबर ऑफ कंजरवेटिव पार्टी फॉर फ्री सिटिजन के सदस्य हैं. चेक गणराज्य में अक्सर राजनीति के दौरान जब वो एक टैक्स फ्री कानून की वकालत करते. हमेशा उन्हें मजाक में एक नया देश बना लेने की सलाह दे दी जाती थी. उन्होंने इस सलाह को माना और एक नए देश की स्थापना की.
13. क्रोएशिया और सर्बिया दोनों ने ही लिबरलैंड से लगी अपनी सीमा से आवाजाही बंद कर दी है.
14. लिबरलैंड के झंडे में तीन रंग है. झंडे का पीला रंग स्वतंत्रता, नीला रंग डेन्यूब नदी और काला रंग सिस्टम के खिलाफ प्रतिरोध को दर्शाता है.
15. कानून व्यवस्था को देखने के लिए 10 से 20 की संख्या में पुलिसकर्मी होंगे, लेकिन कोई आर्मी नहीं रखी जाएगी.