हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. हर साल पृथ्वी को साफ रखने की कसमें भी खाई जाती हैं. मगर हालात नहीं बदल रहे हैं. पृथ्वी पर हवा और पानी, सब प्रदूषित हो चुका है. जानिए हर दिन हम धरती को कैसे बर्बाद कर रहे हैं...
1. 6 अरब किलोग्राम कूड़ा रोज समंदर में डाला जाता है.
2. भारत हर साल प्रदूषण की वजह से 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठा रहा है.
3. हर 8 सेकंड में एक बच्चा गंदा पानी पीने से मर जाता है.
4. 10 लाख टन तेल की शिपिंग के दौरान 1 टन तेल समंदर में बह जाता है.
5. मुंबई की हवा में सांस लेना 100 सिगरेट पीने के बराबर है.
6. पृथ्वी का बायोडाटा:
उम्र: 4.54 अरब साल
वजन: 5972190000000000 अरब किलोग्राम
व्यास: 6371 किलोमीटर
सूर्य से दूरी: 149,500,000 किलोमीटर
बाशिंदे: 1.4 करोड़ प्रजातियां
जीवनकाल: 50 करोड़ साल से 2.3 अरब साल तक और...