scorecardresearch
 

जानें दुनिया बदलने वाले आईफोन से जुड़ी ये 5 खास बातें

29 जून 2007 में स्‍टीव जॉब्‍स ने दुनिया को पहला आईफोन सौंपा था, जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें:

Advertisement
X
Steve Jobs first phone launch
Steve Jobs first phone launch

29 जून 2007 में स्‍टीव जॉब्‍स ने दुनिया को पहला आईफोन सौंपा था, जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें:

Advertisement

1. आईफोन के सभी विज्ञापनों में मोबाइल पर दिखने वाली घड़ी में 9:41 बजते हैं, क्‍योंकि इसी वक्‍त जॉब्‍स ने पहला आईफोन पेश किया था.

2. आईफोन को शुरुआत में पर्पल कहा गया और केवल 30 लोग इस 15 करोड़ डॉलर की परियोजना के बारे में जानते थे.

3. आईफोन नाम सिस्‍को सिस्‍टम्‍स ने पहले ही पेटेंट करा रखा था, सो उसने इसी नाम से स्‍मार्टफोन बेचने के लिए एप्‍पल पर मुकदमा भी ठोका.

4. एप्‍पल ने करीब 15 महीने में पहली जनरेशन के 61 लाख आईफोन बेचे.

5. अब तक 70 करोड़ आईफोन बिक चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड है.

Advertisement
Advertisement