बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगावार रिजल्ट ने जारी किया.
रिजल्ट देखने के लिए लिंक: http://bihar.indiaresults.com/bseb/default.htm
67.06 फीसदी स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में सफलता मिली है. सुपौल के लोकचंद्र 12वीं साइंस स्ट्रीम के टॉपर बन गए हैं. दूसरी स्थान पर बेगूसराय के अंशुमन हैं. 21.77 फीसदी स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी , 42.56 फीसदी ने द्वितीय श्रेणी में और 2.73% तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है. इसकी स्थापना 1952 में हुई थी लेकिन इंटरमीडिएट की परीक्षा 1983 से ली जाने लगी. इसके पहले इंटरमीडिएट की परीक्षा संबंधित कॉलेज अपने-अपने विश्वविद्यालयों के स्तर पर आयोजित होती थी.