scorecardresearch
 

विश्व पुस्तक मेला शुरू, जानिए क्या है इस बार खास...

25वें विश्व पुस्तक मेले का आगाज दिल्ली के प्रगति मैदान में हो गया है. इस बार पुस्तक मेले का थीम महिलाएं और महिलाओं की रचनाएं हैं.

Advertisement
X
25वें विश्व पुस्तक मेले का आगाज
25वें विश्व पुस्तक मेले का आगाज

Advertisement

25वें विश्व पुस्तक मेले का आगाज दिल्ली के प्रगति मैदान में हो गया है. इस बार पुस्तक मेले का थीम महिलाएं और महिलाओं की रचनाएं हैं.

मेले का उद्घाटन करते हुए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने मानुषी के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने कैशलेस ट्रांजैक्शन का समर्थन करते हुए पुस्तक मेले पर नोटबंदी का कोई असर न पड़ने का भरोसा दिलाया.

पुस्तक मेले में करीब 2500 स्टॉल्स लगाए गए हैं. इसमें अलग-अलग लेखकों की अलग-अलग भाषा के साहित्य का संग्रह है. साथ ही बाल मंडप में बच्चों की किताबों का संग्रह हैं. दुर्लभ और दिलचस्प किताबें एक जगह मिलने की वजह से पुस्तक मेला हर पुस्तक प्रेमी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

15 जनवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेले के टिकट लगभग 50 मेट्रो स्टेशन से खरीदे जा सकते हैं. मेले में 50 विदेशी एजेंसी और देश भर से 15 हजार इग्जिबिटर ने यहां स्टॉल्स लगाए हैं.

Advertisement

परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खास
बुक फेयर में प्रतियोगिता दर्पण के स्टॉल पर स्टूडेंट्स की अच्छी भीड़ देखने को मिली. परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए बेस्ट किताब चुनते नजर आए. प्रतियोगिता दर्पण के वाइस प्रेसिडेंट अतुल कपूर ने कहा कि प्रतियोगिता दर्पण हर एग्जाम के पैटर्न और कोर्स के हिसाब से प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराते हैं.

प्रतियोगिता दर्पण ने इस बार जनरल नॉलेज की पढ़ाई को और रोचक बनाने के लिए Blipper नाम का ऐप शुरू किया है. छात्र Puzzle Qwiz जैसी चीजों से नॉलेज बढ़ा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement