scorecardresearch
 

जानें UPSC एग्‍जाम में दूसरे नंबर की टॉपर रहीं रेणु के बारे

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा शनिवार को घोषित सिविल सेवा की परीक्षा में दूसरे रैंक पाने वाली पेशे से डॉक्‍टर रेणु राज ने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी बड़ी सफलता उनके कदम चूमेगी.

Advertisement
X
UPSC Topper Renu Raj
UPSC Topper Renu Raj

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा शनिवार को घोषित सिविल सेवा की परीक्षा में दूसरे रैंक पाने वाली पेशे से डॉक्‍टर रेणु राज ने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी बड़ी सफलता उनके कदम चूमेगी.

Advertisement

परिणाम घोषित होने के बाद खुशी से फूले न समाते हुए उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से कहा कि दृढ़ता सफलता दिलाती है.

कोल्लम के एक अस्पताल में डॉक्‍टर रेणु ने कहा, 'यह मेरा पहला प्रयास था. पिछली रात से ही मैं तनावग्रस्त थी. मैंने अपने माता-पिता को नहीं बताया था कि आज दोपहर मेरा परीक्षा परिणाम आने वाला है.

उन्होंने कहा, 'परीक्षा परिणाम जानने के लिए वेबसाइट खोलते समय मेरा तनाव चरम पर था. मैं वेबसाइट पर अपना परिणाम देख पाती इससे पहले ही मेरा फोन बजना शुरू हो गया और मेरे मित्रों और चाहने वालों में मुझे बताया कि मैंने देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.'
रेणु कोट्टायम जिले के चंगनाचेरी जिले की रहने वाली हैं. पिछले एक साल से वह दिल्ली में कोचिंग ले रही थीं, जिसके कारण वह और उनके माता-पिता दिल्‍ली में ही रह रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं था कि मैं पहले ही प्रयास में सफल हो जाऊंगी. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रियजनों को देती हूं, जिन्होंने हर घड़ी मेरा साथ दिया.'

रेणु ने कहा, 'परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से मैं कहना चाहती हूं कि दृढ़ता अपने आप में इनाम है.'

गर्व से फूले नहीं समा रहे उनके पिता ने कहा कि राज की सफलता गरीबों तथा दबे-कुचलों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि वह इस बात से आश्वस्त हैं कि उनकी बेटी समाज के सबसे कमजोर तबके के लोगों की मदद करेगी.

उन्होंने कहा, 'एक डॉक्‍टर होने के नाते वह 50 या 100 मरीजों की मदद कर सकती थी , लेकिन एक सिविल सेवा अधिकारी के नाते उसके एक फैसले से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा.' रेणु के पति भी चिकित्सा पेशे से ही जुड़े हैं.

इनपुट: भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement