देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों में दाखिले के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट देना होता है.जानते हैं इस एग्जाम के बारे में:
क्या है क्लैट
क्लैट के माध्यम से देश की 16 लॉ स्कूल और यूनिवर्सिटी में विधि स्नातक कोर्स में दाखिला मिलता है. क्लैट की कोर समिति ने 2015 में होने वाली परीक्षा को ऑनलाइन करने का फैसला किया है. इसकी मुख्य वजह पिछले साल क्लैट में हुई गड़बड़ी है.
देश के 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
देश में 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में एडमिशन पाने के लिए यह टेस्ट होता है. जिससे लॉ यूनिवर्सिटी की अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.B.) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.M.) में एडमिशन मिलता है. क्लैट एक स्वायत्त संस्थान (non-statutory body) है. इन्हें ये तय करने की पूरी छूट है कि इनके यहां दाखिले के लिए क्या नियम होने चाहिए. पहली क्लैट कोर कमेटी की जब बैठक हुई उसमें 7 लॉ यूनिवर्सिटियों के वाइस-चांसलर ने यह निर्णय लिया कि उनके संस्थानों में रोटेशन के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. क्लैट की पहली परीक्षा वर्ष 2008 में आयोजित की गई. अब इसमें 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (National Law Universities-NLUs) हैं. 2015-16 में क्लैट की आठवीं परीक्षा आयोजित हो रही हैं जिन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित की जा रही हैं. कामन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए इस बार देशभर के 42 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
ये हैं 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज:-
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी, बैंग्लोर (NLSIU)
2. नेशनल एकादमी ऑफ लीगल स्टेडी एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद (NALSAR)
3. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल (NLIU)
4. द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिक्ल साइंस, कोलकाता (WBNUJS)
5. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (NLUJ)
6. हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर (HNLU)
7. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर (GNLU)
8. डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ (RMLNLU)
9. राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला (RGNUL)
10. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना (CNLU)
11. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टेडीज, कोच्चि (NUALS)
12. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओड़िशा, कटक (NLUO)
13. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टेडी़ज एंड रिसर्च इन लॉ, रांची (NUSRL)
14. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिकल अकादमी, गुवाहाटी, असम (NLUJAA)
15. दामोदरम संजीवा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम (DSNLU)
16. तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल त्रिचुरापल्ली (TNNLS)
आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता
1. इसमें प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी होता है.
क्लैट में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष होती है.
2. 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए. एससी-एसटी आवेदकों के लिए 40 फीसदी अंक होना जरूरी है.
3. पीजी के लिए 5 वर्षीय एल.एल.बी पाठ्यक्रम से 55 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट आवेदन कर सकेंगे. एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए 50 फीसदी अंक की अनिवार्य.
क्लैट की परीक्षाएं से संबंधित कुछ खास जानकारीः
1. क्लैट की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी. इसका मतलब है कि आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. इंटरनेट से इसका कोई लेना-देना नहीं है. इसके लिए आप (www.clat.ac.in.) वेबसाइट पर जाकर प्रैक्टिस कर सकते हैं.
2. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में आमतौर पर इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग, मैथमेटिक्स और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं.यह एग्जाम हिंदी मे नहीं लिया जाएगा.
3. क्लैट परीक्षा देने वाले विकलांगों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है.
परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से ही आयोजित होती हैं. ये ना भूलें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है.
4. आवदेन ऑनलाइन ही जमा होंगे. एक बार आवदेन पूरा होने पर आप (www.clat.ac.in) इस वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
5. एक बार आवदेन पूरा होने पर आप किसी भी तरह के बदलाव नहीं कर सकते. इसलिए सावधानी से फॉर्म भरें. इसके अलावा जो फॉर्म आपने भरा है उसका प्रिंट कॉपी, फीस रिसिप्ट जरूर रखें और यूजर आईडी/ पासवर्ड ना भूलें.
6. 250 रुपये देकर क्लैट की वेबसाइट से पुराने पेपर डाउनलोड किये जा सकते हैं.