scorecardresearch
 

जानिए, सक्सेस के बारे में क्या कहते हैं युवा डायरेक्‍टर व राइटर जिशान कादरी

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से सुर्खि‍यों में आए जिशान ने संघर्ष और पसंद का काम न मिलने का एक लंबा दौर भी देखा है. हमने जब उनसे सफलता और उनके सफर को लेकर सवाल किए तो क्या रहे उनके जवाब, आप भी जानें...

Advertisement
X
Zeishan Quadri
Zeishan Quadri

जिशान कादरी ऐसा कतई नहीं मानते कि सफलता किस्मत से मिलती है. इस मामले में वह
इरादों और प्रयासों को ज्यादा तरजीह देते हैं.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से सुर्खि‍यों में आए जिशान ने संघर्ष और पसंद का काम न मिलने का एक लंबा दौर भी देखा है. इस युवा डायरेक्‍टर, एक्‍टर व राइटर से हमने जब सफलता और उनके सफर को लेकर सवाल किए तो क्या रहे उनके जवाब, आप भी जानें...

1. जिशान हमें पहले अपने नाम का मतलब बताएं?
मेरे नाम का मतलब है गर्व (Pride).

2. आप परंपराओं को मानने वाले परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं, जहां बहुत अनुशासन भरी जिंदगी जी है. ऐसे में कितना मुश्किल था घर से बाहर निकलकर सपने पूरा करना ?
घर से निकलना बहुत मुश्किल था. मुंबई आने के बाद अक्‍सर मेरे पापा मुझे फोन करके यही बोलते थे कि 'क्‍यों अपना वक्‍त जाया कर रहे हो?' वहां तुम्‍हारा कुछ नहीं होने वाला. फिर धीरे-धीरे मेरा काम आगे बढ़ा और पापा को यकीन होता गया कि मैं सही राह पर हूं. एक बात जो मैं आपको बताना चाहूंगा कि पापा को मेरे करियर के लिए मनाने में मेरी छोटी दीदी का बहुत बड़ा योगदान है.

3. हमारे यहां अक्‍सर स्‍कूल के बाद एक लाइन पकड़कर करियर बनाने का चलन है. ऐसे में आपने अपनी हॉबी को करियर कैसे बनाया और इसके लिए क्या करना चाहिए?
इसके लिए मैं पैरेंट्स से कहना चाहता हूं कि अपने बच्‍चों पर किसी भी एक लाइन पर चलने का जोर नहीं डालें. दुनिया बदल रही है, सिर्फ डॉक्‍टर और इंजीनियर ही सबसे अच्‍छा दर्जा नहीं है. उसके अलावा भी दुनिया में बहुत सी चीजें करने के लिए हैं, जिसमें आपके बच्‍चों का दिल लगे, उन्‍हें करने दे.

4. एक करियर के बाद किसी दूसरे करियर में शि‍फ्ट करने के फायदे-नुकसान बताएं ?
करियर शिफ्ट की बात है तो मैं यही कहूंगा कि आप हर समय फायदे और नुकसान के बारे में नहीं सोच सकते. जिस काम से आपको संतोष नहीं मिले या आपको लगे कि आपकी मंजिल इससे भी आगे है तो आपको दूसरा काम करने और एक कदम आगे बढ़ने में हर्ज नहीं करना चाहिए.

5. तकदीर, टैलंट या मेहनत... सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए इनको क्रम से लगाएं ?
तकदीर, टैलंट और मेहनत तीनों का साथ होना बहुत जरूरी है. टैलंट रखो और मेहनत करते जाओ, आपकी तकदीर रास्‍ता खुद बना देगी.

6. जब हार मानने लगते हैं तो कैसे अपनी हिम्मत वापस जुटाते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो आगे बढ़ने की प्रेरणा कहां से मिलती है ?
हार तो आज तक मानी नहीं मैंने. जब आपके सर पर जुनून सवार हो तब आपको किसी प्रेरणा की जरूरत नहीं होती है.

7. अगर आपको अपनी पसंद का क्षेत्र नहीं मिलता तो आप खुद को कहां देखते?
बेशक मैं एक बिजनेस मैन होता.

8. छोटे शहरों में रहने वाले युवाओं से क्या कहेंगे?
इरादों को मजबूत बनाओ और उन पर पूरी तरह डटे रहो. अपने काम में 100 फीसदी दो, कोशिश करना हमेशा जारी रखो. ऐसा करना मंजिल मिलने के रास्‍ते को आसान बना देगा.

9. आप धनबाद जैसी छोटी जगह से आए हैं, सफलता मिलने के बाद जब कभी वहां जाते हैं तो कैसा लगता है?  क्‍या जिशान को देखकर वहां के लोगों में भी सपनों को पूरा करने की उम्‍मीद जगी है ?

बिल्‍कुल, उम्‍मीद जगी है! एक काम जो कभी धनबाद, वासेपुर के इलाकों में ही जाना जाता था आज वही नाम भारत के साथ-साथ अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर जाना जाता है. सच कहूं तो यह सोचकर सीना चौड़ा हो जाता है. इन सबके लिए ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूं.

10. आप खुद को पहले एक लेखक के रूप में देखना चाहते हैं या फिर बतौर एक्‍टर ?
मैंने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेखक और अभिनेता 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्‍म से की थी. अभी मेरी फिल्‍म मेरठिया गैंगस्‍टर रिलीज हुई है, जिसे मैंने डायरेक्‍ट और प्रोड्यूस दोनों किया है. मेरी अगली फिल्‍म 'सरबजीत' का भी प्री-प्रोड्कशन चालू हो गया है जिसे मैं प्रोड्यूस कर रहा हूं  इसलिए मैं अपने आपको बतौर फिल्‍ममेकर देखना पसंद करूंगा जिसमें मैं कई भूमिका निभा रहा हूं.



Advertisement
Advertisement