तीन बार के हैवीवेट चैंपियन मोहम्मद अली को 'द ग्रेटेस्ट', 'द पीपल्स चैंपियन' और 'द लुइसविले लिप' के नामों से पुकारा जाता था. आप हैरान होंगे ये जानकर कि उनके बॉक्सर बनने की शुरुआत साइकिल चोरी की वजह से हुई थी. जानें उनसे जुड़ी ये खास बातें.
1. मोहम्म्द अली का जन्म 17 जनवरी 1942 को हुआ था. उनका शुरुआती नाम कैसियस मर्सेलुस क्ले जूनियर था.
2. उनके बॉक्सर बनने की कहानी की शुरुआत साइकिल चोरी की वजह से हुई थी. एक बार जब वे 12 वर्ष के थे तो उनके पिता ने उन्हें एक साइकिल गिफ्ट की थी. लेकिन किसी ने अली की साइकिल चुरा ली थी. इस बात से नाराज अली ने एक पुलिसवाले से कहा कि वह उस चोर की धुनाई करना चाहते थे. उस पुलिसवाले का नाम थ जो मार्टिन, जोकि एक बॉक्सिंग ट्रेनर था, उसने युवा अली को अपने अंडर में ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया. बस सफर शुरू हो गया जो कभी नहीं थमा.
3. 1960 में मोहम्म्द अली ने 18 साल की उम्र में पहला गोल्ड मेडल जीता था.
4. सिर्फ 22 साल की उम्र में 1964 में सोनी लिस्टन को हराकर उलटफेर करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली थी.
5. इस जीत के कुछ ही वक्त बाद उन्होंने डेट्रॉएट में वालेस डी फ्रैड मुहम्मद द्वारा शुरू किया गया 'नेशन ऑफ इस्लाम' ज्वाइन कर अपना नाम बदल लिया.
6. अपनी मशहूर जीत के तीन साल बाद उन्होंने यूएस मिलिट्री ज्वाइन करने से इनकार कर दिया. इसके पीछे उन्होंने वियतनाम युद्ध में अमेरिका के भाग लेने के चलते अपनी धार्मिक मान्यताओं के आहत होने का हवाला दिया.
7. सेना को मना करने के चलते अली को गिरफ्तार कर उनका हैवीवेट टाइटल छीन लिया गया.
8. 6 फीट 3 इंच लंबे अली ने अपने करियर में 61 फाइट लड़ीं और 56 जीतीं. इनमें से 37 का फैसला नॉकआउट में हुआ. उन्हें अपने करियर में सिर्फ पांच बार हार का सामना करना पड़ा.
9. उनके नाम 1960 रोम ओलंपिक में जीता लाइट हैवीवेट गोल्ड मेडल भी दर्ज है. वह 1981 में बॉक्सिंग से रिटायर हुए थे.
10. मोहम्मद अली ने चार शादियां की थीं, जिनसे उनको कुल नौ बच्चे (7 बेटे और दो बेटियां) हुए. बहुत कम लोगों को पता होगा कि मोहम्मद अली की सबसे छोटी बेटी लैला अली भी बेहतरीन बॉक्सर रही हैं.