scorecardresearch
 

जानिए ओलंपिक में इतिहास रचने वाली साक्षी के बारे में

रियो में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. साक्षी ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं.

Advertisement
X
साक्षी मलिक
साक्षी मलिक

Advertisement

रियो में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. साक्षी ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं.

1. साक्षी का जन्म 3 सितम्बर 1992 को हुआ था. उनके पिता सुखबीर मलिक दिल्ली ट्रांसपॉर्ट कॉर्पोरेशन में कार्यरत हैं तथा उनकी मां भी सरकारी कर्मचारी हैं.

2. साक्षी को 12 साल की उम्र से ही कुश्ती में दिलचस्पी थी. स्थानीय लोग अक्सर उनका विरोध करते रहते थे. इस सफर में साक्षी के माता-पिता के अलावा उनके स्कूल और कॉलेज ने उनकी बहुत मदद की.

3. साक्षी ने 2010 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. साल 2014 में उन्होंने सीनियर लेवल पर डेव शुल्ज अंतर्राष्ट्रीय रेसलिंग टूर्नमेंट में अमेरिका की जेनिफर पेज को हराकर 60 किग्रा में गोल्‍ड मेडल जीता.

4. साल 2014 में हुए ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में 58 किग्रा वर्ग में साक्षी ने रजत पदक जीता था.

Advertisement

5. साक्षी ने इसके बाद साल 2015 में दोहा में हुई सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में 60 किग्रा में कांस्य पदक जीता था.

6. जुलाई 2016 में उन्होंने स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने रियो ओलिंपिक के लिए अपनी तैयारी का नमूना पेश किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement