scorecardresearch
 

राज कपूर ने 10 रुपये की नौकरी से की थी शुरुआत, फिर बने महानायक

आज भारतीय सिनेमा जगत के महान अभिनेताओं में से एक राज कपूर का जन्मदिन है. आज भी भारतीय सिनेमा जगत जिस एक शख्स के नाम की कसमें आज भी खाता है, वह शख्स कोई और नहीं बल्कि हम-सभी की पसंद राज कपूर हैं.

Advertisement
X
राज कपूर
राज कपूर

Advertisement

आज भारतीय सिनेमा जगत के महान अभिनेताओं में से एक राज कपूर का जन्मदिन है. आज भी भारतीय सिनेमा जगत जिस एक शख्स के नाम की कसमें आज भी खाता है, वह शख्स कोई और नहीं बल्कि हम-सभी की पसंद राज कपूर हैं. वे एक दिग्गज अभिनेता, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर आज भी याद किए जाते हैं. उनका जन्म 14 दिंसबर 1924 को हुआ था.

1. उनका असली नाम रणबीर था. राज सभी भाइयों के बीच का नाम है.

श्रद्धांजलि: पंडित रविशंकर, जिन्होंने शास्त्रीय संगीत को दिलाई दुनिया में पहचान

2. उनकी पहली नौकरी क्लैपर ब्वॉय की थी. जिसके लिए उन्हें 10 रुपये महीना मिलता था.

3. वे शुरुआत में म्यूजिक डायरेक्टर बनना चाहते थे लेकिन बाद में एक्टर बन गए.

जन्मदिन: अंग्रेजी, उर्दू में पढ़ाई कर हरिवंश राय बच्चन बने हिंदी के कवि

Advertisement

4. उन्होंने कई फिल्मों में चार्ली चैपलिन के ट्रैंप की नकल की और बेहद कामयाब रहे.

5. उनकी खास फिल्मों में आवारा, आग, श्री 420, बरसात, मेरा नाम जोकर, तीसरी कसम और संगम को शुमार किया जाता है.

Advertisement
Advertisement