scorecardresearch
 

कॉल सेंटर से पता कीजिए कॉलेज के बारे में

अगर आप 12वीं के बाद कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं और कंफ्यूज हैं कि कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं तो आप सिर्फ एक कॉल से अपनी समस्या को हल कर सकते हैं.

Advertisement
X
Call center
Call center

अगर आप बीएड कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं और कंफ्यूज हैं कि कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं तो आप सिर्फ एक कॉल से अपनी समस्या को हल कर सकते हैं. देश में कई ऐसे बीएड और डीएड कॉलेज हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं हैं. विज्ञापन देखकर और सही जानकारी ना होने के कारण स्टूडेंट्स इनमें एडमिशन तो ले लेते हैं लेकिन असलियत उन्हें बाद में पता चलती है.

दरअसल इस समस्या से निपटने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से जुड़ी जानकारियों के लिए एक वर्चुअल कॉल सेंटर की शुरुआत की है. जहां स्टूडेंट्स पढ़ाई और कॉलेजों से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

इस कॉल सेंटर पर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स कोर्सेज और उनसे संबंधित मुद्दों पर कोई भी जानकारी ले सकते हैं. अगर कोई जानकारी कॉल सेंटर के पास नहीं है तो काल सेंटर का प्रतिनिधि आपकी बात सीधे एनसीटीई या उसके क्षेत्रीय कार्यालयों से बात कराएगा.मानव संसाधन विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव जान आलम ने इस कॉल सेंटर को लांच किया है. कॉल सेंटर सुबह नौ बजे से शाम 5 बजे तक कार्य करेगा. कोई भी व्यक्ति एनसीटीई से जुड़ी जानकारी लेने के लिए कॉल सेंटर के नंबर 1800110039 पर फोन कर सकता है. नंबर निशुल्क है.

Advertisement


Advertisement
Advertisement