scorecardresearch
 

क्या आप दुनिया की इन खौफनाक जगहों पर जाना पसंद करेंगे?

अगर आप खतरों से खेलने में माहिर हैं या खतरनाक जगहों पर जाना आपका शौक है तो एक बार इन जगहों को भी देख लीजिए. जानिए दुनिया की 7 खतरनाक जगहों के बारे में...

Advertisement
X
Grand Canyon
Grand Canyon

Advertisement

दुनिया की खूबसूरत ऊंची चोटियों पर जाकर सेल्फी खिंचवाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो जानें उन जगहों के बारे में जो आपकी सोच से भी कहीं बढ़ कर हैं.

ग्रैंड कैनयन की उड़ान
कहां: एरिजोना, अमेरिका कोलोराडो नदी से 4000 फीट की ऊंचाई पर बना ये पारदर्शी पुल, पहली बार तो आपके होश उड़ा देगा. इस पुल का आकार घोड़े की नाल जैसा है. यहां से नीचे का नजारा रोमांचक और डरावना दोनों है.

हवा में कदम!
कहां: एग्व‌िले डू मिडी पीक- फ्रांस. ये दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना कांच का बॉक्स है. यहां से आल्प्स पर्वत श्रृंखला को देखना, एक दिव्य नजारा देखने जैसा है. ये बॉक्स 12,604 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है.

ट्रॉलटुंगा क्लिफ
कहां: ओड्डा-नॉर्वे. अंग्रेजी में पर्वत के इस हिस्से को ट्रॉल्स टंग कहा जाता है. ये दुनिया के सबसे चर्चित चोटियों में से एक है. नीचे मौजूद झील से इसकी ऊंचाई 2300 फीट (700 मीटर) है.

Advertisement

बुर्ज खलीफा
कहां: दुबई जमीन से 1,821 फीट ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा अपने आप में इंफ्रास्ट्रक्चर का एक शानदार नमूना है. यहां बना ऑबजर्वेशन डेक सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है.

लॉयन्स हेड
कहां: केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका समुद्र से घिरे खूबसूरत शहर का शानदार नजारा देखना चाहते हैं तो आप 2,200 फीट ऊंचाई से इसका आनंद ले सकते हैं. जहां से नीला समंदर और खूबसूरत शहर एक दूसरे से टकराते हुए दिखाई देते हैं.

इन्फिनिटी पूल, मरीना बे सैंड्स
कहां: सिंगापुर शहर की बड़ी-बड़ी ‌इमारतों के सामने बराबर ऊंचाई पर स्व‌िम‌िंग पूल में नहाने का ख्वाब देखते हैं तो इसके लिए जगह हम बता देते हैं. आकाश को चूमती इमारत और उसकी सबसे ऊंची मंजिल पर मौजूद स्विमिंगपूल. ये सोचकर बेशक हैरान कर देने वाला लगे, लेकिन यहां से दिखने वाला नजारा बेहद खास है. सड़क से इस इमारत की ऊंचाई 191 मीटर है.

ऐजवॉक, सीएन टॉवर
कहां: टोरंटो, कनाडा 200 डॉलर की टिकट लेकर आप 20 से 30 मिनट तक टोरंटो में मौजूद सीएन टॉवर रेस्टोरेंट की सबसे ऊपरी मंजिल की छत पर घूमने का आनंद ले सकते हैं. इस रेस्टोरेंट की ऊंचाई जमीन से 1,168 फीट है.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement