scorecardresearch
 

क्या आप जर्मनी के बारे में ये 10 बातें जानते हैं?

अगर आप भी जर्मनी घूमने जाना चाहते हैं या वहां से पढ़ाई करना चाहते हैं तो जान लें जर्मनी की ये खास बातें...

Advertisement
X
Germany Facts
Germany Facts

जर्मनी यूरोप के शक्तिशाली देशों में से एक है. इस देश से कई विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक और दार्शनिक निकले हैं. भारत के भी लाखों स्टूडेंट्स चाहते हैं कि वो जर्मनी के बड़े इंस्टीट्यूट्स से पढ़ाई करें. जर्मनी की कई खूबियां दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है. जानिए जर्मनी की ऐसी बातें जो थोड़ी अनोखी और अजब हैं...

1.
बर्लिन पेरिस से नौ गुना बड़ा है और वेनिस के मुकाबले यहां पर ब्रिज की संख्या ज्यादा है.

Advertisement

2. जर्मनी में अगर कोई कैदी जेल से भागने का प्रयास करता है तो उसे इसके लिए सजा नहीं दी जाती है. वहां ऐसा माना जाता है कि कैदियों का जेल से भागने का प्रयास करना स्वभाविक है.

3. सबसे ज्यादा किताबों की छपाई करने वाले देशों में जर्मनी का नाम भी शुमार है.

4. दुनिया की पहली मैग्जीन 1663 में जर्मनी में लॉन्च हुई थी.

5. द्वितिय विश्वयुद्ध के समय कोका कोला का आयात जर्मनी में नहीं हो रहा था इसलिए यहां Fanta बनाया गया.

6. जर्मनी में नाजी सैल्यूट करना कानूनन अपराध है. ऐसा करनेवाले को 3 साल की सजा हो सकती है.

7. जर्मनी और जापान में दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले जन्म दर सबसे कम है.

8. यहां पब्लिक प्लेस में स्मोकिंग करना गैरकानूनी है. वहीं शराब पीना कानूनी है.

Advertisement

9. यहां होमोसेक्सुअल लोगों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव करना कानूनी अपराध है.

10. यूरोप में जर्मनी शराब की खपत के मामले में दूसरे नंबर पर है.

Advertisement
Advertisement